Wednesday, 19 June 2019

गोरा होने के घरेलू उपाय-Gora Hone Ke Gharelu Upay

गोरा होने के घरेलू उपाय-Gora Hone Ke Gharelu Upay

अगर आप भी अपने कालेपन को लेकर परेशान हैं और आप जानना चाहते हैं कि गोरा कैसे होते हैं तो आपको हमारी जानकारी बहुत ही फायदेमंद होगी आजकल लोग बहुत धूप में घूमने से अपनी त्वचा काली हो जाती है और बहुत से लोग इसका ध्यान नहीं रखते जिससे उनका शरीर काला हो जाता है। अगर आप गोरा होना चाहते हो तो आप के लिए हमारी जानकारी बहुत ही फायदेमंद होगी।

आज हम आपको गोरा होने के घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आपको कोई भी दवाईयों की जरूरत नहीं होगी यह नुस्खे आप घर पर ही आसमा सकते हैं और गोरा हो सकते हैं।


गोरा होने के घरेलू उपाय-Gora Hone Ke Gharelu Upay


मुल्तानी मिट्टी:-


  • मुल्तानी मिट्टी हमारे त्वचा को गोरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है मुल्तानी मिट्टी पुराने समय से हमारे देश में उपयोग में ली जाती है मुल्तानी मिट्टी से हमें बहुत फायदा मिलता है।
  • ज्यादातर लोग तुरंत गोरा होना चाहते हैं और वह लोग बहुत सारे दवाइयों का उपयोग करते हैं लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता है उल्टा उनको नुकसान होता है अगर आप भी कोई दवाइयों का यूज कर रहे हो तो उसका यूज़ नहीं करना चाहिए इससे अच्छा है आप मुल्तानी मिट्टी का यूज करें।
  • मुल्तानी मिट्टीको पूरी तरह आर्युवेदिक माना जाता है इसे कोई भी जात की साइड इफेक्ट नहीं होती है हमारे चेहरे को।
  • रोज आपको हफ्ते में एक बार मुल्तानी मिट्टी अपने चेहरे पर लगाने चाहिए और उसको 10:15 मिनट तक रखना चाहिए जब तक यह वह आपके शरीर से सुख नहीं जाता तब तक आपको उसे निकालना नहीं चाहिए।
  • जब मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा से सूख जाती है तो मैं ठंडे पानी से धीरे-धीरे उसे निकालना चाहिए उसे निकालने के बाद हमें नरमा रुमाल से अपने चेहरे को साफ करना चाहिए।
  • ऐसा आपको हफ्ते में तीन से चार बार करना चाहिए जैसे आपके त्वचा का कालापन दूर होगा और धीरे-धीरे आपकी त्वचा खूबसूरत होने लगेगी।

एलोवेरा:-


  • एलोवेरा यानी कुंवर पाठ के फायदे आप भली-भांति जानते हैं एलोवेरा का उपयोग हमें करना चाहिए अपनी त्वचा को गोरा बनाने के लिए एलोवेरा 1 रामबाण उपाय है।
  • पुराने जमाने से एलोवेरा का उपयोग हमारे यहां किया जाता है लेकिन बहुत से लोग इसे उपयोग मानदेय नहीं मानते हैं हमको बता दे कि एलोवेरा गोरा होने का 1 रामबाण उपाय है।
  • एलोवेरा के पत्ते को काट के हमें उसके चिकने पदार्थ को अपने मुंह पर लगाना चाहिए इससे हमारे मुंह का कालापन बहुत ही जल्दी घटता है उल्टा हमारी त्वचा खूबसूरत और नरम होती है।
  • एलोवेरा के बहुत सारे उपयोग होते हैं अगर आपको बालों की भी कोई परेशानी है तो आप एलोवेरा के जेल का उपयोग कर सकते हैं आजकल पतंजलि भी एलोवेरा के जेल की मार्केटिंग कर रहा है अगर आपके वहां एलोवेरा ना हो तो आप मार्केट में एलोवेरा की प्रोडक्ट का भी यूज कर सकते हैं जिससे आपके त्वचा का गोरापन भी बना रहेगा और आपके बालों की परेशानी भी दूर हो जाएगी।

हरदर:-


  • हर दर के तो बहुत सारे उपयोग होते हैं और इसके उपयोग के बारे में आप सब लोग भली-भांति जानते हो कि हर दर का उपयोग बहुत से कार्यों में किया जाता है हर दर हमारे शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है अगर आप नहीं जानते तो बता दे कि हर हर दर हमारे शरीर के लिए कितना उपयोगी होता है उतना ही उपयोगी यह हमारे त्वचा का कालापन दूर करने के लिए किया जाता है।
  • हर दर लगाने से हमारे शरीर की कचोलिया कम होती है और हमारा कालापन करता है। आपको हफ्ते में एक बार थोड़ी सी हरदम लेकर अपने त्वचा पर लगाना चाहिए जिससे आपकी त्वचा का कालापन दूर होगा अगर आप इसके साथ थोड़ा दूध और दूध की मलाई मिला दे तो बहुत ही अच्छा होगा।

Note:- आप हमारी दी हुई जानकारी के अनुसार करीबन 1 से 2 महीना तक यह प्रक्रिया है करें आपके त्वचा का कालापन बहुत ही जल्दी दूर होगा लेकिन आपको हमारे बताए हुए नुस्खे को एक से 2 महीना तक आजमाना होगा जिससे आपको बहुत जल्दी फर्क महसूस होगा।


Tag:-Ghora Hone Ke Upay in hindi, गोरा होने के उपाय,Gora Hone Ke Gharelu Upay, गोरा होने के घरेलू उपाय

No comments:

Post a Comment